शहर का न्यूनतम तापमान पहुंचा नौ डिग्री, कनकनी से हो रही है परेशानी
गिरिडीह में बारिश के बाद ठंड बढ़ गयी है. जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरा और कनकनी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बच्चों के अलावा बड़ों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंच गया. लगातार गिरते तापमान के बीच अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को ठंड से बहुत परेशानी हो रही है. कई लोग ठंड में बीमार पड़ रहे हैं. गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में सर्दी, खांसी और फ्लू जैसी समस्याएं हो रही है. ठंड की वजह से लोगों को अपने दैनिक कार्यों में भी परेशानी हो रही है. बढ़ती ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है. शाम होने के बाद शहरी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर भीड़ कम हो जाती हैं. लोग घरों में रजाई के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में ठंड की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम को अलाव की व्यवस्था जल्द करनी चाहिए ताकि लोगों को ठंड से थोड़ी राहत महसूस हो सके. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं, कई अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों की समय सारिणी में भी परिवर्तन की मांग की है. ताकि स्कूली बच्चों को ठंड में राहत प्रदान हो सके.क्या कहते हैं निवर्तमान वार्ड पार्षद
नगर निगम के कई निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने नगर प्रशासक से बढ़ते ठंड के मद्देनजर प्रमुख चौक पर अलाव लगाने की मांग की है. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग की गयी है. इस संबंध में उप नगर आयुक्त से बात हुई है. उन्होंने एक-दो दिनों के अंदर अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही है. ठंड में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी जरूरी है. जल्द से जल्द कंबल वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि लोगों को राहत मिल सके.नीलम झा
पिछले कई दिनों से ठंड बढ़ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मजदूरों व अन्य लोग कड़ाके की ठंड से काफी परेशान हैं. नगर निगम प्रत्येक वर्ष ठंड को देखते हुए चौक चौराहाें पर अलाव की व्यवस्था करता था, लेकिन इस बार अलाव देखने को नहीं मिल रहा है और ना ही कंबल वितरण के लिए कोई आगे आ रहा है. निगम के प्रशासन से मांग है कि अलाव की व्यवस्था के साथ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाये.
आरती देवी
गिरिडीह में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर उप नगर आयुक्त से बात हुई है. आश्वासन मिला है कि जल्द अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी. शहरी क्षेत्र में हर वर्ष अलाव की व्यवस्था होती रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में कदम उठाया जायेगा. अलाव से जनता को राहत मिलेगी. जरूरतमंदों को कंबल भी मिलना चाहिए.नूर अहमद अंसारी
ठंड काफी बढ़ गया है. हर उम्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम की ओर से हर वर्ष अलाव की व्यवस्था की जाती रही है. इसलिए उप नगर आयुक्त से आग्रह है कि ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि गरीब तबके को राहत मिल सके. उम्मीद है कि जल्द ही अलाव की व्यवस्था हो जायेगी. ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण पर भी निश्चित अवधि के अंदर शुरू कर देना चाहिए. सभी लोग उम्मीद लगाये हुए हैं.गुड्डू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

