13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका गांव स्थित एक तालाब में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. तालाब में शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका गांव स्थित एक तालाब में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. तालाब में शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुरुआत में युवक की पहचान नहीं हुई. बाद में पुलिस ने शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह निवासी स्व भूषण दास के 35 वर्षीय पुत्र विक्की दास के रूप में की. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो उन्होंने तालाब में तैरता हुआ शव देखा और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजन ने जतायी हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक के भाई गणेश दास ने बताया कि विक्की 17 जून की शाम को घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गणेश ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. उन्होंने, इस हत्या के पीछे पुराना विवाद बताया. बताया कि इसी साल सरस्वती पूजा के दौरान उनके घर के पास कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे, जिसका विक्की ने विरोध किया था. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. इसकी शिकायत विक्की ने पुलिस से की थी. पुलिस ने कुछ लोगों जेल भेजा, वहीं कुछ अभी भी बाहर हैं. गणेश ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.क्या कहते हैं थाना प्रभारी : मुफस्सिल थाना की थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जतायी है. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel