23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीसी ने की पीएम अभिम व 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों की समीक्षा

Giridih News :समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम), हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक बैठक हुई. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया.

समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम), हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक बैठक हुई. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया. साथ ही डीसी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सजग और संवेदनशील होकर कार्य करने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर बल दिया. बैठक में पीएम-अभिम योजना और 15वें वित्त आयोग के तहत जारी कार्यों की समीक्षा भी की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न सीएचसी-एचएससी निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पीएम अभिम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता एनआरईपी/ विशेष प्रमंडल / भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाया जाये. डीसी ने डीसी ने सहिया दीदी के कार्य स्थिति की समीक्षा की, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सहिया दीदीयों के द्वारा अपने क्षेत्र में कार्य नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जो सहिया अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत नहीं हैं या उनके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं ताकि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर उन्हें कार्यमुक्त करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाये. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरहवारी-कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य नहीं करने की स्थिति में उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टर की नियमित उपस्थिति होनी चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि यहां के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम रूप से मिलें. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ शेख जफरूल्लाह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरईपी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel