9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दौड़ के सफल आयोजन को ले डीसी ने की बैठक

Giridih News: गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच, माप और दौड़ पांच, छह और सात दिसंबर को गिरिडीह स्टेडियम, मुफस्सिल थाना के नजदीक में रोल नंबर वाइज निर्धारित है.

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया. वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष व कदाचार मुक्त दौड़ कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. चौकीदार के पद पर नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया. साथ ही कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. वहीं सुबह पांच बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा. आयोजन स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं रहेगी.

प्रवेश पत्र के अलावा एक पहचान पत्र लाना जरूरी

दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे. प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जायेगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी. आकस्मिक सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार , उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel