21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पर चढ़ने के लिए न्यू गिरिडीह स्टेशन पर उमड़ी भीड़

Giridih News :प्रयागराज जाने वाली गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन बुधवार को गिरिडीह के न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. हजारों की संख्या में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी. लेकिन ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ होने के कारण कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाये.

कई बोगियों के दरवाजे नहीं खुले, काफी संख्या में लौट गये यात्री

प्रयागराज जाने वाली गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन बुधवार को गिरिडीह के न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. हजारों की संख्या में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी. लेकिन ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ होने के कारण कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. इनमें से कई लोग ऐसे थे जिनका रिजर्वेशन भी था. कुछ लोग काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में चढ़ सके. बता दें कि दिल्ली की घटना के बाद गिरिडीह में भी अधिक भीड़ को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद सभी रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. ट्रेन आने के पहले पुलिस और आरपीएफ के जवानों के द्वारा सभी यात्रियों को पीछे करवा दिया गया. लेकिन जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी लोगों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने के लिए बेताब हो गयी. ट्रेन के अंदर के दरवाजे को बंद कर दिया गया था जिसके वजह से लोग ट्रेन के अंदर घुस रहे थे, वे आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. जिसके वजह से ट्रेन का गेट जाम हो गया. इसके बाद ट्रेन का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया. भीड़ को

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जैसे ही ट्रेन स्टेशन में पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोग तो चढ़ गये, लेकिन कई लोग ट्रेन के बाहर ही खड़े रहे. ऐसे में कई लोग पास में भिड़ गये. शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

इंजन के सामने यात्रियों ने की नारेबाजी

यात्री जब ट्रेन में नहीं चढ़ सके, तो इंजन के सामने आकर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मोतीलेदा निवासी डबलू कुमार ने बताया कि उनके गांव से कुल 51 लोग महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए थे, लेकिन एक भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. सभी का टिकट कंफर्म था.

आरपीएफ जवानों के अलावा चार थानों की पुलिस थी तैनात

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरिडीह के न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा आरपीएफ जवान, मुफस्सिल थाना पुलिस, बेंगाबाद थाना पुलिस, गांडेय थाना पुलिस, अहिल्यापुर थाना की पुलिस को भी लगाया गया था, ताकि कोई घटना ना घटे और भीड़ नियंत्रित रहे. ट्रेन में नहीं चढ़ पाने वालों ने ने कहा कि जब ट्रेन में जगह ही नहीं था तो टिकट को कंफर्म ही क्यों किया गया. इसके बाद यात्रियों ने रेलवे कार्यालय के में भी जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वह लोग रेलवे अधिकारियों को खूब खड़ी खोटी सुनाने लगे. बता दें कि न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से करीब 700 यात्रियों ने टिकट कटवाया था और करीब 200 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की थी, लेकिन स्टेशन में कई लोग ऐसे भी आ गये जिनके पास टिकट नहीं था जिसके वजह से भीड़ और भी बढ़ गयी.

40 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

हंगामा के कारण 40 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद यात्री पटरी से हटे. इसके बाद ट्रेन अपनी गंतव्य के लिए रवाना हुई. बता दें कि न्यू गिरिडीह स्टेशन पर उक्त ट्रेन ठहराव दो मिनट ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें