सबसे अधिक नुकसान आलू की खेती को हुआ है. आलू की फसल में झुलसा रोग और प्याज के पौधे खराब हो रहे है, जिससे उपज भी प्रभावित होगी. टमाटर व हरी मिर्च की फसल में फल नहीं लग रहा है. बैगन व चना की खेती को नुकसान पहुंच रहा है. फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए किसान राजकुमार वर्मा, डीलचंद वर्मा, अनूप वर्मा, कार्तिक साव, फत्तू वर्मा, नारायण साव, राजू सिंह, छक्कू महतो आदि ने मुआवजा देने की मांग की है.
नियमित रूप से करें सिंचाई : बीएओ
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) संजय कुमार साहू ने बताया की नियमित रूप से सिंचाई व अलाव से धुआं कर किसान फसलों को पाला से बचा सकते हैं. दवा का छिड़काव कर भी फसलों को बचाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

