देवरी अंचल क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तेतरिया के सदस्यों की बैठक रविवार को की हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रखीत सिंह ने की. बैठक में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने पर जोर दिया गया. नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर की साफ-सफाई व रंग-रोगन कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. महाअष्टमी की रात में भक्ति जागरण करवाने पर सहमति बनी. बैठक में समिति के सचिव जागेश्वर प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष बुधलाल सिंह, सबदर अली, अजीत शर्मा, नवलकिशोर राय, चंदन ठाकुर, दिनेश यादव, दीपक साव, मुकेश साव, राजेश मुर्मू, कामेश्वर यादव, शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, किशोर यादव, जमुना सिंह, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

