गिरिडीह. बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सचिन गर्ग के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया. योग प्रार्थना, चालन क्रिया, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, पवनमुक्तासन, शवासन के साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम करावाया गया. मौके पर नवीन कुमार, जावेद अकरम, देव बनर्जी, रूपम चौधरी एवं गीता गिलानी उपस्थित रहे.
बीएनएस डीएवी जूनियर में भी आयोजन
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, बुलाकी रोड में नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर प्रधानाचार्य योगेश्वर शर्मा ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

