23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जन्म शताब्दी समारोह सह युवा जागरण शिविर का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में जन्म शताब्दी समारोह सह युवा जागरण शिविर का आयोजन किया. अध्यक्षता शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह व बस्ताकोला धनबाद गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक विभूति शरण सिंह ने की.

मां गायत्री की वंदना के बाद झारखंड युवा समन्वयक संतोष कुमार राय ने युग निर्माण सत संकल्प का सामूहिक पाठ करवाया. मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह की माता पंझरिया देवी के निधन पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्पज अर्पित किया. संचालन प्रांतीय युवा समिति के सदस्य सुरेश यादव ने किया. प्रांतीय समिति सदस्य नीरज महतो ने वर्ष 2026 में अखंड दीप शताब्दी समारोह व माताजी के जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने की जानकारी दी.

युवाओं को जोड़कर राज्य में चलेगा विशेष अभियान

कहा कि झारखंड के युवाओं को मिशन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. उप जोन प्रभारी कमल मंडल ने बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रज्ञा मंडल व महिला मंडल का गठन किया जायेगा. सभी लोगों को गायत्री महामंत्र उपासना से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की योजना है. 15 जनवरी तक जिले में मिशन की पत्रिकाओं के अधिक से अधिक सदस्य बनाने को जनसंपर्क अभियान चलेगा. विभूति शरण सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों को समय, दान और अंशदान अवश्य ही करना चाहिए, ताकि मिशन की गतिविधियों में वृद्धि हो सके. जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश राम, सहदेव कुशवाहा, भागीरथ सिंह, बासुकीनाथ राय, संदीप कुमार, हरिशंकर चंद्राकर, भागवत राम, नरेश यादव, दयानंद प्रसाद, राजेश राम सहित गायत्री परिवार के सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel