अध्यक्षता विद्या देवी ने की. मुख्य अतिथि संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह नयन, देवंती देवी, रेखा मंडल व प्रयाग प्रसाद यादव थे. विद्या देवी ने कहा कि राष्ट्रीय, राज्य व जिलास्तर पर लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु संघ प्रयासरत है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सेविका-सहायिका के मानदेय में केंद्रांश में निराशाजनक व्यवहार कर रही है. इसका विरोध हर स्तर पर किया जायेगा. कहा कि एक जनवरी से वार्षिक सदस्यता अभियान शुरू होगा, जो 30 जनवरी तक चलेगा. इस पर सभी ने सहमति जतायी. देवंती देवी ने कहा कि राज्य सरकार लंबित मांग को पूरा करने, अन्यथा आंदोलन पर जाने की बाध्यता होगी.
डीडीसी को दिया गया है मांग पत्र
रेखा मंडल ने कहा कि जिला स्तरीय मांगों से संबंधित ज्ञापन डीडीसी स्मृता कुमारी को दिया गया है. आशा है कि शीघ्र ही मांगें पूरी होंगी. प्रयाग प्रसाद यादव ने कहा कि संघ को तोड़ने वाले से सावधान रहना है. जो संघ को कमजोर करना चाहती है, उनके भ्रमजाल में नहीं फंसना है. कहा कि 28 दिसंबर को कचहरी प्रांगण स्थित महासंघ भवन में जिला संघ की बैठक होगी, जिसमें सभी को भाग लेना आवश्यक है. बैठक में राष्ट्रीय आंदोलन व सुप्रीम कोर्ट में अपील करने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में मुन्नी देवी, बबीता देवी, आरती माथुर, पनवा देवी, रीना देवी, मंजू देवी, निशा कुमारी, मंदोदरी देवी, प्रतिमा देवी, अंजू देवी, निर्मला सिन्हा, शांति देवी, फूल कुमारी, तारा देवी, शबनम बानो, जहिदा खातून, बसंती कुमारी, सावित्री देवी, शबनम खातून, जाहिदा खातून, सुप्रिया सिंह, रीतलाल प्रसाद, गोपाल यादव, विनोद मंडल, शिवनारायण प्रसाद, प्रेमचंद भारती समेत लगभग 250 सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

