पचंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गिरिडीह की टीम ने छापामारी अभियान चलाया. सहायक अभियंता सुरजीत उपाध्याय के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला इस अभियान में समरेश कुमार राय, शंकर कुमार दास, मोहम्मद शमीम समेत कई कर्मचारी शामिल रहे. अभियान के दौरान टीम ने कई घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की. जांच में पाया गया कि कुछ उपभोक्ता अपने मीटर को बायपास कर सीधे सर्विस तार जोड़कर बिजली का अवैध उपयोग कर रहे थे. मौके पर टीम ने चार लोगों को चिन्हित किया. इनमें मोहनपुर पचंबा निवासी संजय कुमार साव, जगपतारी निवासी राहुल साव, हिरामन साव और योगेंद्र प्रसाद सिन्हा शामिल हैं. बिजली विभाग ने बताया कि इन उपभोक्ताओं द्वारा चोरी की गई बिजली से विभाग को लगभग 42 हजार रुपये की क्षति हुई है. साथ ही, सभी पर करीब 41 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है. दोषियों का कनेक्शन काट दिया गया है और पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

