गांव निवासी मनोज साव ने घोड़थंभा ओपी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसी गांव के भंवर साव ने बीते मंगलवार को बिना किसी वैध अनुमति के करीब 25 हरे पेड़ों को काट दिया. इसमें पलाश, सिमर, महुआ, करोंज सहित कई तरह के हरे पेड़ शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. जिम्मेदार विभागों की ओर से कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. धनवार अंचलाधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

