मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में शनिवार सुबह शिक्षक दंपत्ति पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पीड़ित शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटेल नगर निवासी 52 वर्षीय सुबोध कुमार के रूप में हुई है. गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा और उनकी पत्नी नूतन वर्मा पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर दिया था. घटना के दौरान कार्तिक वर्मा को सिर में गहरी चोट लगी थी, जबकि उनकी पत्नी नूतन वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार और पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि पड़ोसी अक्सर शिक्षक के घर के पास बने कुएं में गोबर डाल देते थे और सड़क पर गाय बांध देते थे. इसको लेकर कुछ दिन पहले कार्तिक वर्मा ने पुलिस से शिकायत भी की थी. तब पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कराया था. इसी रंजिश में शनिवार को हमला किया गया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

