24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : जान मारने की नीयत से घर में आग लगाने का आरोप

Giridih News : पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

Giridih News :बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैडीह पंचायत अंतर्गत फतेहपुर में उद्दीन अंसारी के मिट्टी व खपरैल के मकान में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे आग लग गयी. इसे लेकर पीड़ित ने बिरनी थाना में आवेदन देकर गांव के ही अब्बास मियां, अनवर मियां, अजरुद्दीन अंसारी पर उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. कहा कि उक्त लोगों के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा है. जमीन पर अनुमंडल न्यायालय से धारा 163 लगी हुई है. इसी के प्रतिशोध में उक्त लोगों ने हमलोगों को जान मारने की नीयत से शुक्रवार की सुबह छह बजे घर के बाहर बरामदे में आग लगा दी. इसके बाद आग पूरे घर में फैल गयी. घर के अंदर से किसी तरह बाहर निकल कर हल्ला किया तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी. हालांकि तब तक घर का कुछ हिस्सा जल गया व घर में रखे सामान नष्ट हो गये. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि घटना की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जांच करायी गयी. अब घर में लगी आग बुझायी जा चुकी है. मामला जमीन से जुड़ा है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें