16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :किशोर की हत्या मामले में फरार फूफा भी गिरफ्तार

Giridih News : पचंबा थानांतर्गत पेठियाबागी शंकर माइका गली निवासी मनोज शर्मा के पुत्र अमन कुमार शर्मा (17) की हत्या का मामला पहले ही पुलिस ने सुलझा लिया था. लेकिन हत्या में आरोपित मृतक का फूफा फरार था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी राहुल दास को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हालांकि घटना में शामिल दूसरा आरोपी और राहुल का फूफा संजय दास उर्फ साजन दास लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने करीब छह साल बाद छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.

आपसी रंजिश में हुई हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी. एक ही लड़की से अमन और राहुल दास का प्रेम संबंध था. इसी रंजिश में सात जनवरी 2020 को सुनियोजित तरीके से अमन की हत्या कर दी गयी थी. राहुल दास ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि उसने अपने फूफा संजय दास के साथ मिलकर अमन को बोड़ो करबला के पीछे रेलवे लाइन के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एसआईटी गठित की गयी थी. टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा किया.

छह साल बाद गिरफ्तारी

जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त खून लगे पत्थर, बाइक, खून से सना जैकेट, सीसीटीवी फुटेज और शराब की बोतल समेत कई अहम सबूत बरामद हुए थे. हत्या के बाद से ही मुख्य आरोपी का फूफा संजय दास पुलिस की पकड़ से बाहर था और फरार होकर छत्तीसगढ़ में रह रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना की पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.कानूनी प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचने की उम्मीद : बताया जा रहा है कि संजय दास मूल रूप से छत्तीसगढ़ का निवासी है, जबकि उसका ससुराल पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी गांव में है. फिलहाल पचंबा थाना की पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. माना जा रहा है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस बहुचर्चित हत्याकांड की कानूनी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel