बेंगाबाद पंचायत के हाड़ोडीह गांव के युवक नरेश सिंह (35) ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस भी मृतक के घर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी पर कोई शंका नहीं जताते हुए पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. बताया जाता है कि चिंतामन सिंह का पुत्र नरेश शनिवार की रात घर से बाहर निकला. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गये. देर रात को परिजनों ने उसे गांव के बगल एक कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे में झुलता देख, तो हल्ला करने लगे. ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक अपने पीछे पत्नी सहित तीन संतान छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

