टक्कर से बिजली का पोल और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गये. आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और घटना की सूचना नगर थाना व बिजली विभाग को दी. सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थल का जायजा लिया.
बिजली आपूर्ति बाधित
बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर के क्षतिग्रस्त होने से आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गयी है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. जाम की स्थिति से बचने के लिए रात में ट्रेलर हटाया जायेगा. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है. बिजली विभाग क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

