इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बालू लेकर बोरापहाड़ी की ओर जा रहा थ. इसी दौरान खेताडाबर के समीप चिरकिया नदी के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया. मालूम रहे कि यहां से प्रतिदिन काफी मात्रा में बालू निकालकर आसपास के क्षेत्रों में खपाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

