अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह व एलजीडब्ल्यूसीडीसी संस्था ने बाल संरक्षण मुद्दे को लेकर एक बैठक की. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के संस्था से जुड़े झारखंड यूथ नेटवर्क से सदस्यों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बाल अधिकार से जुड़े सभी मुद्दे, समस्या और समाधान की बात रखी. अधिकारियों ने सभी युवाओं को उत्साहित किया. बाल संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय से कामेश्वर कुमार, मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन, जिला उद्यान पदाधिकारी, वनपाल पदाधिकारी, मनरेगा जिला समन्वयक, जिला उप निदेशक आत्मा गिरिडीह, यूनिसेफ पीसीआई ने भी बाल संरक्षण के मुद्दे को लेकर जानकारी दी. अभिव्यक्ति फाउंडेशन से रूपम राय, संजय उपाध्याय तथा एलजीडब्ल्यूडीसी से नवनीत कुमार, कोलकाता से फरीदा बानो, सामाजिक परिवर्तन संस्थान से उमेश तिवारी, वनवासी विकास केंद्र से सुरेश शक्ति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

