घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि संतोष किसी काम से खोरीमहुआ गये थे. काम निपटाने के बाद जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे, तो रानीडीह के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

