रविवार सुबह खास पिहरा में कुत्ते ने एक बच्चा सहित सात पर हमला कर दिया. इसमें पिहरा निवासी विजय सिंह की छह वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, मो सलीम, मो जाबीर हुसैन, संजीत मुसहर आदि घायल हो गये. वहीं, शनिवार की शाम कुत्ते ने अनुष्का कुमारी (11), लक्ष्मी कुमारी (8) व एक राहगीर शामिल है. सभी घायलों को सीएचसी गावां लाया गया, लेकिन अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिला. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है. सभी को टेटनस का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया गया.
पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन रखना सुनिश्चित करें विभाग : जिप सदस्य
जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि अभी ठंड का समय है. ऐसे में कुत्ते के हमला से घायल होने का केस ज्यादा आता है. इस स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन का स्टॉक रखने की जरूरत है. कहा कि बाजार में इसकी कीमत अधिक है. इस कारण लोग उम्मीद लगाकर सरकारी अस्पताल आते हैं. लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगता है जो कहीं से उचित नहीं है.
स्टॉक मंगवाया जा रहा है : प्रभारी चिकित्सा प्रभारी
केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर ने कहा कि दो दिन पहले ही अस्पताल में एंटी रेबीज का पांच फाइल आया था. पुनः एंटी रेबीज का इंजेक्शन मंगाया जायेगा. कहा कि पर्याप्त मात्रा में स्टॉक के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

