16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह में शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित

Giridih News :गिरिडीह में शीतलहर जारी है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान गिर रहा है. सुबह और शाम ठंड से परेशानी हो रही है.

दिन भर ठंडी हवा चल रही है. रविवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री पहुंच गया है. दिन में कभी धूप खिली, तो कभी सूर्य बादलों की ओट में छिपता रहा. इस वजह से परेशानी हो रही है. शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह में हल्की धुंध छायी रहती है, जिससे सूरज की किरणें धुंधली पड़ जाती है. शाम को ठंडी हवा की वजह से लोग अपने घरों में रजाई के अंदर दुबक जाते हैं. ठंड के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कती हो रही है. ठिठुरन के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. कई अभिभावकों ने उपायुक्त से स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की है. भाजपा नेता अमर सिन्हा ने ठंड के मद्देनजर डीसी से सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की गुहार लगायी है, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को सहूलियत हो.

अलाव बना सहारा

शीतलहर में गरीब-गुरूबों के लिए अलाव सहारा बना हुआ है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में शाम को अलाव जलाकर लोग तापते हैं. इससे उन्हें राहत मिलती है.शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने की ओर से अलाव की व्यवस्था शुरू की है, लेकिन प्रखंडों में प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है. ग्रामीण खुद से लकड़ी का जुगाड़ करके अलाव जला रहे हैं.

नहीं शुरू हुआ कंबल वितरण

अभी तक जिले में सरकारी स्तर पर कंबल वितरण की शुरुआत नहीं हुई. कुछेक राजनीतिक दल व सामाजिक संस्था कंबल वितरण कर रहे हैं. पिछले दिनों जिला कांग्रेस ने जरूरतमंदों के कंबल वितरण किया है. भाजपा, झामुमो समेत अन्य दलों ने वितरण की शुरूआत नहीं की है. जनता की आवाज संस्था गांवों में कंबल वितरण कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel