Giridih news :यातायात थाना के बाहर बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर की ठगी मामले में केस दर्ज

Giridih news :शहरी क्षेत्र स्थित टीओपी परिसर के बाहर बुजुर्ग महिला से ठगी के मामले में नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि शुक्रवार को पचंबा थाना क्षेत्र की अलकापुरी निवासी गीता देवी से दो युवकों ने ट्राफिक पुलिस बनकर करीब दस लाख के गहने ठग लिये थे.
पहले ठगों ने महिला के बेटे से हेलमेट और लाइसेंस के बारे में पूछा और फिर महिला के चार सोने के कंगन, चेन, सोने-हीरे की अंगूठियां आदि देखकर उन्हें इलाके में छिनतई का डर दिखाया और कहा कि इसे पहनकर मत घूमो, इस रूमाल में रख लो और छिपाकर घर ले जाओ, इस दौरान करीब 10 लाख के गहने रूमाल में बंधवाने के बाद उन्होंने उसे वैसी ही दिखने वाली दूसरी पोटली से बदल दिया और फरार हो गये. शनिवार को केस दर्ज किया गया. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस की अलग-अलग टीम गठित
अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रत्येक पहलू पर निगरानी शुरू कर दी है. आसपास के सभी संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि फुटेज की जांच में कोई भी सुराग मिले, बारीकी से जांचा जायेगा. पुलिस और भी तरीकों से आरोपितों को ढूंढ़ने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




