8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कार और पिकअप वैन में टक्कर, तीन घायल

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बगोदर चौराहे पर कार और सब्जी लेकर जा रहे पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. घटना रविवार की देर रात की है.

कार डुमरी की ओर से पुरानी जीटी रोड होते हुए अटका के तरफ जा रही थी. वहीं, बिहार सब्जी पिकअप वैन जा रहा था. इसी दौरान बगोदर चौराहे पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार चारों दिशा में घूम गयी. कार में सवार बगोदर बाजार के युवक घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. कार का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद पिकअप वैन का चालक व खलासी भाग गये. पुलिस ने दोनों वाहनों जब्त कर लिया है.

टेंपो पलटने से वृद्ध गंभीर

झारखंडधाम. हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा-झारखंडी रोड पर मुरखारी गांव के समीप सोमवार को टेंपो पलटने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय हुई जब बदडीहा गांव निवासी लखन महतो अपने टेंपो से किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. टेंपो उसका बड़ा बेटा चला रहा था. जैसे ही टेंपो मुरखारी मोड़ के पास पहुंचा चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में लखन का एक पैर टेंपो के नीचे दब गया.इसके अलावा उसके सिर में भी गहरी चोट लगी. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध को तत्काल जमुआ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद लखन को धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel