डीएसइ ने कार्यक्रम प्रबंधकों को दिया पंचायत चयन का निर्देश
गिरिडीह. गिरिडीह जिले की 70 पंचायतों को पूर्ण साक्षर किया जाएगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के साक्षरता कार्यक्रम प्रबंधकों को पंचायत चयनित करने का निर्देश दे दिया गया है. यह निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला साक्षरता सचिव कमला सिंह ने बैठक में दी.
जिला साक्षरता कार्यालय में प्रखंड साक्षरता कार्यकत प्रबंधकों की आयोजित इस बैठक में डीएसइश्री सिंह ने कहा कि इस चालू वित्तीय वर्ष में गिरिडीह जिले की 70 पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन पंचायतों में 15 वर्ष से ऊपर के सभी पुरुष व महिलाओं को साक्षर किया जाना है. इसके लिए पंचायतों का चयन कर इसकी सूची जिला साक्षरता कार्यालय को सौंपें. उन्होंने कहा कि सूची सौंपने के बाद संबंधित पंचायतों में सर्वेक्षण करना है. वहां साक्षर और निरक्षर लोगों का सर्वेक्षण कर उसकी विस्तृत जानकारी हासिल करनी है.
इसके आधार पर वहां कार्यक्रम चलाया जाना है. कहा कि इसके लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. संबंधित प्रखंडों के कार्यक्रम प्रबंधक वहां के बीडीओ से मिलकर इसपर काम करें. बैठक में गांडेय प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक को छोड़ सभी प्रखंडों के कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद थे. मौके पर सचिदानंद तिवारी, नंदलाल पांडेय, बालेश्वर यादव, टीलू कुमारी, अर्चना कुमारी, बिनोद कुमार, सीतारात रविदास, संतोष रविदास, प्रदीप कुमार सिंह और सुनिता कुमारी उपस्थित थीं.