21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करों के गिरोह पर कार्रवाई की उठायी मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया सिमरियाधौड़ा का दौरा गिरिडीह : कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सिमरियाधौड़ा का दौरा किया. इस दौरान कबरीबाद माइंस में हुए भू-धंसान में मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सह एआइसीसी के सदस्य केएन त्रिपाठी, पूर्व सांसद डाॅ. सरफराज अहमद, आरसीएमएस सचिव एनपी सिंह […]

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया सिमरियाधौड़ा का दौरा
गिरिडीह : कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सिमरियाधौड़ा का दौरा किया. इस दौरान कबरीबाद माइंस में हुए भू-धंसान में मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सह एआइसीसी के सदस्य केएन त्रिपाठी, पूर्व सांसद डाॅ. सरफराज अहमद, आरसीएमएस सचिव एनपी सिंह बुल्लू, कांग्रेस के प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, मो. ताजुद्दीन अंसारी, सतीश केडिया, अशोक विश्वकर्मा आदि शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद में परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केएन त्रिपाठी ने कहा कि सीसीएल, जिला प्रशासन व सरकार की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं घटित होती है. प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. एक गिरोह द्वारा मजदूरों को बरगलाकर इस तरह का धंधा करवाया जाता है. उन्होंने कोयला तस्करी के धंधे में शामिल गिरोह पर कार्रवाई करने की मांग की है. सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में संबंधित जिला के लोगों को ही तृतीय व चतुर्थ वर्ग में नौकरी मिलनी चाहिए. इसके लिए सरकार को नीति तय करने की जरूरत है. पीड़ित परिजनों के मुआवजा को लेकर कहा कि इस संबंध में गिरिडीह उपायुक्त से वार्ता हुई है. उन्होंने मुआवजा व अनाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हर कार्यकर्ता दावेदार है. उन्होंने अपनी दावेदारी के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.
पीड़ित परिवारों को मिले अनाज व मुआवजा : सरफराज : पूर्व सांसद डाॅ. सरफराज अहमद ने पीड़ित परिजनों को अनाज व मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना दु:खद है. इसके लिए जो लापरवाह हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. किसी व्यक्ति की जानमाल की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है. परंतु भाजपा सरकार को गरीब-गुरबों से कोई सरोकार नहीं है.
यह सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. कहा कि अगर मजदूरों को रोजगार का साधन मुहैया होता तो वे लोग जान जोखिम में नहीं डालते. उन्होंने माइंस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की. साथ ही प्रबंधन से मांग किया कि पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा व नौकरी मिलनी चाहिए. राकोमसं के सचिव एनपी सिंह बुल्लू ने कहा कि गरीब-गुरबों की समस्या से भाजपा सरकार को कोई सरोकार नहीं है. अहम बात यह है कि कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार को ज्वलंत समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपने पर उसकी अनदेखी कर दी जाती है.भू-धंसान की घटना के बाद पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कोयला तस्करों के खिलाफ एफआइआर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें