23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदिति साइंस व सागनिक कॉमर्स में गिरिडीह टॉपर

सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट. 99.6% अंक लाकर रक्षा गोपाल बनीं देश की टॉपर सीबीएसइ 12 वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. कुल 87.5% लड़कियां सफल हुई. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 78% रहा. नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल […]

सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट. 99.6% अंक लाकर रक्षा गोपाल बनीं देश की टॉपर
सीबीएसइ 12 वीं का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. कुल 87.5% लड़कियां सफल हुई. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 78% रहा. नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल देश भर में अव्वल रही हैं. आर्ट्स स्ट्रीम की रक्षा ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सावंत (99.4 प्रतिशत अंक) रहीं, जो साइंस की छात्रा हैं. चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा 99.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दोनों कॉमर्स के छात्र हैं. इस तरह टॉप तीन कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय से हैं. पहला और दूसरा स्थान लड़कियों ने हासिल किया.
सागनिक को मिठाई खिलाती दादी व मां
गिरिडीह. सीसीएल डीएवी में वाणिज्य संकाय के टॉपर सागनिक मित्रा ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है. वैसे वह सीए की भी तैयारी करने को सोच रहा है. वह 7- 8 घंटे नियमित पढ़ाई करता है. अर्थशास्त्र व अंगरेजी में उसकी विशेष रुचि है. उसने बताया कि इस सफलता में उनकी मम्मी मौली मित्रा, पिता श्यामल मित्रा की मुख्य भूमिका है. वहीं प्राचार्य अभिनव कुमार व अन्य शिक्षकों का भी उसे मार्ग दर्शन मिलता रहा है.
अदिति को मिठाई खिलाती मां व परिजन
गिरिडीह. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बीएनएस डीएवी की अदिति सिन्हा(97.2 प्रतिशत) ने स्कूल के साथ-साथ जिला स्तर पर बाजी मारी है. अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा व माता लीना सिन्हा की पुत्री अदिति आइएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है अदिति ने कहा कि वह जिस विषय का अध्ययन शुरू करती है उसे जबतक पूरा नहीं करती है तबतक नहीं छोड़ती है. उसकी पढ़ाई का यही थीम रहा. उसने फिजिक्स और केमेस्ट्री में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें