Advertisement
बेंगाबाद में फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश
मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप बेंगाबाद के नैयाडाबर की घटना बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके की भलकुदर पंचायत के नैयाडाबर गांव में एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल के कमरे में फंदे से लटकी मिली. घटना शनिवार की देर शाम की है. मृतका रूबेदा खातून के पिता नासीर अंसारी ने बेंगाबाद […]
मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बेंगाबाद के नैयाडाबर की घटना
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके की भलकुदर पंचायत के नैयाडाबर गांव में एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल के कमरे में फंदे से लटकी मिली. घटना शनिवार की देर शाम की है. मृतका रूबेदा खातून के पिता नासीर अंसारी ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये गये आवेदन में दुबेडीह निवासी मो नासिर अंसारी ने उल्लेख किया है की उसने अपनी पुत्री रूबेदा खातून(22 वर्ष) की शादी 13 माह पूर्व नैयाडाबर गांव के उस्मान असारी के साथ की थी.
शादी के कुछ माह के बाद से ससुरालवाले दहेज में एक बाइक की मांग करते हुए उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे. इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी पुत्री को ससुरालवालों ने मारपीट कर शनिवार को हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया.घटना को अंजाम देने के बाद उसकी पुत्री के पति समेत अन्य ससुरालवाले फरार हो गये. बताया कि मृतका को दो माह की एक बच्ची भी है. मृतक के पिता ने इस संबंध में पति उस्मान अंसारी, ससुर बसीर मियां, दादी सास जुमनी बीबी सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इधर इस संबंध में एसआई चन्द्रिका पासवान ने कहा कि शव को रविवार को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement