Advertisement
ऑटो व स्कूटर में टक्कर दंपती समेत तीन की मौत
गिरिडीह-डुमरी पथ पर काला पहाड़ के पास घटी घटना स्कूटर पर सवार थे दंपती आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-डुमरी पथ को तीन घंटे रखा जाम गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के काला पहाड़ के पास बुधवार की सुबह सवा नौ बजे एक ऑटो और स्कूटर में भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो के साथ-साथ स्कूटर भी पलट […]
गिरिडीह-डुमरी पथ पर काला पहाड़ के पास घटी घटना
स्कूटर पर सवार थे दंपती
आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-डुमरी पथ को तीन घंटे रखा जाम
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के काला पहाड़ के पास बुधवार की सुबह सवा नौ बजे एक ऑटो और स्कूटर में भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो के साथ-साथ स्कूटर भी पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार मुफस्सिल थाना इलाके के बराकर निवासी गोपाल राय (40) की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि स्कूटर पर सवार पीरटांड़ के करमाटांड़ निवासी मो. महफूज (40), उसकी पत्नी बॉबी खातून (35) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, वहीं मो. महफूज का पुत्र मो. मासूम (8) गंभीर रूप से घायल हो गया.
कैसे घटी घटना : बताया जाता है कि बराकर निवासी गोपाल राय अपने पुत्र संजीत कुमार व अन्य रिश्तेदार के साथ अपने ससुराल अहिल्यापुर से वापस अपने घर आ रहा था. सुबह नौ बजे वह सपरिवार गिरिडीह में ऑटो पर सवार हुआ. ऑटो जैसे ही बदगुंदा मोड़ से आगे बढ़ी वैसे ही सामने से आ रहे करमाटांड़ निवासी मो. महफूज के स्कूटर से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी आवाज दूर तक सुनाई दी.
आवाज सुनकर घटनास्थल के बगल के गांव बदगुंदा से मनोहर यादव समेत कई लोग पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को दी. सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे.
इसी बीच लोगों ने स्कूटर पर सवार घायल मो. महफूज, उसकी पत्नी बॉबी खातून व पुत्र मो. मासूम को ऑटो पर लादकर सदर अस्पताल भेजवाया. जहां इलाज के दौरान मो. महफूज व बॉबी खातून की मौत हो गयी. इधर बेहतर इलाज के लिए मो. मासूम को धनबाद रेफर कर दिया गया है.
तीन घंटे तक रहा गिरिडीह-डुमरी पथ जाम
घटना से आक्रोशित बंदरकुप्पी के लोगों ने सुबह 10 बजे घटनास्थल पर ही मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों को थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. स्थानीय लोग बीडीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. लगभग 11.20 बजे गिरिडीह बीडीओ अशोक कुमार पहुंचे.
बीडीओ के अलावा माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा भी पहुंचे. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की बात कही. इस दौरान पता चला कि मृतक का नाम गरीबी रेखा की सूची में नहीं है, ऐसे में बीडीओ ने कहा कि प्रावधान के अनुसार मृतक को मुआवजा नहीं मिल सकता. इसके बावजूद वे मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा कर मृतक के परिजनों की सहायता की. बीडीओ व थानेदार द्वारा सहयोग करने के अाश्वासन के बाद दोपहर लगभग एक बजे जाम हटा.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर आजसू नेता संजय साहू, बरहमोरिया मुखिया मुन्नालाल, पालमो पंसस सुरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य प्रभाकर पांडेय, बड़कू हेंब्रम, ब्रह्मदेव साव, रवि राय, अनिल, बिनोद कुमार राय, सोहन राय, राजेंद्र राय, दयाल कुमार, रामधनी तुरी समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement