एलआरपी के दौरान निमियाघाट पुलिस ने मोहनपुर के जंगल से संदिग्ध को पकड़ा
डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों का सहयोगी होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसे पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एलआरपी के दौरान मोहनपुर के जंगल से पकड़ा था. पुलिस ने उसके पास से नक्सली बैनर और पोस्टर बरामद किया है. इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव के नेतृत्व में कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा पारसनाथ पहाड़ पर एलआरपी चलायी जा रही थी.
इसी दौरान जवानों को मोहनपुर के जंगल में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति नजर आया. जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नक्सली बैनर व पोस्टर बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति चिरूवाबेड़ा गांव का रहने वाला है. इस संबंध में निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि सुरेश मरांडी को नक्सली बैनर और पोस्टर के साथ पकड़ा गया है. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आज उसे जेल भेज दिया गया.
