Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत
दुखद. गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव की घटना गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव में एक विवाहिता की मौत पर मायकेवालाें ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.मृतका के पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांडेय : संदेहास्पद स्थिति में रविवार को एक विवाहिता की मौत हो गयी है. […]
दुखद. गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव की घटना
गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव में एक विवाहिता की मौत पर मायकेवालाें ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.मृतका के पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गांडेय : संदेहास्पद स्थिति में रविवार को एक विवाहिता की मौत हो गयी है. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव की है. मृतका के पिता ने उसके ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. गांडेय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका के पिता मोहम्मद मियां सलैया-चकाई (बिहार) ने बताया कि उसकी पुत्री खतीजा उर्फ मुन्नी की शादी 2012 में गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ निवासी अशरफ अंसारी उर्फ बाबू (पिता सुभान मियां) के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही मुन्नी को पति अशरफ अंसारी, ससुर सुभान मियां, सास एवं गोतनी मिलकर दहेज में बाइक व टीवी के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. गत शनिवार की शाम पंदनाटांड़ से उसे मोबाइल पर खतीजा की मौत की सूचना दी गयी. जब वह खतीजा की ससुराल पहुंचे तो वहां खतीजा की लाश खाट पर मिली,जबकि उसके ससुराल वाले फरार थे. जानकारी पाकर गांडेय थाना की पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन
खतीजा की मौत से आहत उसके परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया है. उसकी मां सैरून खातून, भाभी मैरून खातून समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के भाई मो. नौशाद ने बताया कि उसकी बहन खतीजा को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मार डाला. इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया.
पिता के आवेदन पर प्राथमिकी
मृतका के पिता मोहम्मद मियां के आवेदन पर मृतका के पति अशरफ उर्फ बाबू, ससुर सुभान मियां, सास, सुल्तान अंसारी की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 56/2017 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement