Advertisement
कट्टा-गोली के साथ दो गिरफ्तार
लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे दो अपराधियों को धनवार और परसन पुलिस ने धर दबोचा है.गुप्त सूचना पर पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया. राजधनवार : बरजो-घोड़थंभा रोड के महथासार रेलवे पुल के पास से पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दो अपराधियों को हथियार व […]
लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे दो अपराधियों को धनवार और परसन पुलिस ने धर दबोचा है.गुप्त सूचना पर पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
राजधनवार : बरजो-घोड़थंभा रोड के महथासार रेलवे पुल के पास से पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दो अपराधियों को हथियार व गोली के साथ दबोच लिया.यह जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने मंगलवार को धनवार थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
श्री बरवार ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी महथासार पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसडीपीओ के निर्देश पर धनवार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, परसन ओपी प्रभारी आरएस पटेल तथा सअनि अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी शुरू की और दोनों अपराधी धरे गये. एक का नाम वीरेंद्र प्रसाद पिता चंद्रदेव प्रसाद है जो सलगावां (कदमा) थाना कठकमदाग जिला हजारीबाग का रहने वाला है तथा दूसरा विष्णु यादव पिता बाबूलाल यादव आरागारो थाना चंदवारा जिला कोडरमा का रहने वाला है. दोनों के पास से दो कट्टा तथा तीन .315 बोर की गोली तथा एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. श्री बरवार ने बताया कि दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक कांड अंकित हैं और वे जेल भी जा चुके हैं.
दोनों पर हैं कई मामले दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि विष्णु यादव के खिलाफ हजारीबाग सदर थाना में धारा 399/420 भादवि एवं 25 आइबी अधिनियम व 26/3 आर्म्स एक्ट के तहत कांड सं 662/12 व बरही थाना में धारा 395 भादवि के तहत कांड सं 188/13 दर्ज है, जबकि वीरेंद्र प्रसाद के खिलाफ चौपारण में धारा 394 भादवि के तहत कांड सं. 89/11 तथा पेलावल थाना में भी धारा 394 भादवि के तहत कांड सं. 129/11 दर्ज है. बताया कि पूछताछ में दोनों ने ही अपनी आपराधिक गतिविधि स्वीकार की है. मंगलवार को दोनों को जेल भेजा गया. काॅन्फ्रेंस में धनवार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व परसन ओपी प्रभारी आरएस पटेल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement