Advertisement
छत से गिरा शट्रिंग मिस्त्री, मौत
गिरिडीह. घर के छत की सेट्रिंग कर रहे एक मिस्त्री की सोमवार को गिरकर मौत हो गयी. घटना गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलीमारन गांव की है. मृतक खरियोडीह निवासी मो जहूर अंसारी (35 वर्ष) है. मृतक के सहयोगी सुखदेव दास ने बताया कि उसके साथ जहूर व चार अन्य लोग पिछले एक सप्ताह कोलीमारन […]
गिरिडीह. घर के छत की सेट्रिंग कर रहे एक मिस्त्री की सोमवार को गिरकर मौत हो गयी. घटना गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलीमारन गांव की है. मृतक खरियोडीह निवासी मो जहूर अंसारी (35 वर्ष) है. मृतक के सहयोगी सुखदेव दास ने बताया कि उसके साथ जहूर व चार अन्य लोग पिछले एक सप्ताह कोलीमारन निवासी शनिचर साव के घर की छत की सेट्रिंग कर रहे थे. सोमवार दोपहर करीब 2.45 सेंट्रिंग के दौरान जहूर छत से गिर गया. जहूर के सिर पर चोट लगी थी. आनन फानन में जहूर को सदर अस्पताल लाया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि जमीन से छत की ऊंचाई करीब 10 से 12 फीट है.
वह घर के पीछे में पीठ के बल गिराख् जिससे उसके माथे के पिछले हिस्से में चोट लगी. इधर घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया हरगौरी साहू, मुमताज अंसारी, अर्जुन रवानी, मजदूर नेता मो ताजउद्दीन, शिवनाथ साव, देवचरण दास, अताउररहमान, अरविंद साव, मो इरफान, गोविंद दास समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. लोगों ने मृतक के परिजन को ढाढ़स बंधाया. मृतक की पत्नी तथा दो पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement