Advertisement
बेलभरन पूजा के साथ मां को आमंत्रण
शतचंडी महायज्ञ. नवरात्र के सातवें दिन निकली कलश यात्रा, मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय नवरात्र को लेकर जिला में जगह-जगह अनुष्ठान किये जा रहे हैं. कई स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो उठा है. नवरात्र के सातवें दिन बेलभरण पूजा के साथ […]
शतचंडी महायज्ञ. नवरात्र के सातवें दिन निकली कलश यात्रा, मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय
नवरात्र को लेकर जिला में जगह-जगह अनुष्ठान किये जा रहे हैं. कई स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो उठा है. नवरात्र के सातवें दिन बेलभरण पूजा के साथ मां को आमंत्रण दिया गया.
गांडेय : कलश यात्रा के साथ बुधवार को गांडेय प्रखंड के अंधरकोला में शुरू नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन बेलभरनी के साथ मां को आमंत्रित किया गया. गाजे-बाजे के साथ यज्ञाचार्य व यजमान के नेतृत्व में श्रद्धालु यज्ञमंडप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां को आमंत्रण देने निकले.
मौके पर श्रद्धालु धर्म की जीत हो अधर्म का नाश हो…,जय श्री राम…, बम बम भोले…, दुर्गा माता की जय…आदि का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. मौके पर यज्ञाचार्य करुण मिश्रा के सान्निध्य में यजमान नागेश्वर सिंह समेत यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुन्ना मंडल, सचिव गुलाब मंडल, कोषाध्यक्ष महेश्वरी सिंह, सह सचिव सहदेव राणा, अजीत सिंह, उप मुखिया देवचंद हांसदा, मनोज मंडल, विकास राणा, भगीरथ मंडल, सुबोध सिंह, राजू मंडल, ललित सिंह, श्रीकांत राय, राजू रविदास, विधायक प्रतिनिधि दिनेश वर्मा, विवेक कुमार, सुनील रवानी आदि शामिल थे.
महाअष्टमी आज, पूजा-अर्चना में जुटे श्रद्धालु : बगोदर. चैती दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के अलावे विभिन्न दुर्गा मंडपों में पूजा-अर्चना की जा रही है़ इसे लेकर रविवार को षष्ठी को बेलभरण का अनुष्ठान किया गया़ सोमवार को सप्तमी के मौके पर मंडप का पट खुलते ही भक्तों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. इधर, बगोदर के मझिलाडीह स्थित चैती दुर्गा मंदिर में अनुष्ठान के साथ सप्तमी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा को लेकर लोगों में उल्लास व्याप्त है़
श्रद्धालु मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसे लेकर पूजा कमेटी ने व्यापक व्यवस्था की है़ महिलाओं को पूजा-अर्चना में परेशानी से बचाने के लिए कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है. पूजा को लेकर मझिलाडीह में मेला लगना भी शुरू हो गया तथा बुधवार को नवमी की पूजा व गुरुवार को भव्य मेला का आयोजित होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement