Advertisement
पूजा को ले निकली कलश यात्रा
देवरी : देवरी थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा मंदिर में सोमवारशाम को आचार्य कृष्णबल्लभ उपाध्याय और उपाचार्य गणेश तिवारी के नेतृत्व में बेलभरनी पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. एक सौ एक कन्याओं एवं महिलाओं ने घसकरीडीह स्थित बुढ़वाआहर से जल भर मंदिर प्रांगण में लाकर स्थापित किया.अनुष्ठान को सफल […]
देवरी : देवरी थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा मंदिर में सोमवारशाम को आचार्य कृष्णबल्लभ उपाध्याय और उपाचार्य गणेश तिवारी के नेतृत्व में बेलभरनी पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.
एक सौ एक कन्याओं एवं महिलाओं ने घसकरीडीह स्थित बुढ़वाआहर से जल भर मंदिर प्रांगण में लाकर स्थापित किया.अनुष्ठान को सफल बनाने में फूलचंद हाजरा, प्रदीप हाजरा, श्यामसुंदर चौधरी, विजय राम, सुखदेव हाजरा, बैकुंठ हाजरा, टुकलाल हाजरा, शोभन हाजरा, जयराज विश्वकर्मा, रामदेव हाजरा आदि सक्रिय रहे.वहीं चतरो स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा पूजा को सफल बनाने में दीपक तिवारी, उपमुखिया बहादुर साव, दिलीप बर्णवाल, सुरेंद्र साव, चंदन वर्णवाल, श्रवण कुमार, मंजय कुमार साव, कृष्णा, निवास, नीरज, कुंदन, रितेश, सचिन, शुभम, संतोष आदि सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement