बेंगाबाद : दुर्गापूजा के मौके पर मंगलवार की रात प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से खुटरीधाम ताराटांड़ में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.
वहीं झलकडीहा नवयुवक समिति द्वारा जात्रा का मंचन कराया गया. दोनों स्थानों पर पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने समां बाधे रखा और रातभर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आर्केस्ट्रा में कलाकारों ने संथाली, हिन्दी, भोजपुरी और खोरठा भाषा के एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर जमकर तालियां बटोरी.
