मामला उत्क्रमित उवि बैरिया का
देवरी : देवरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में नामांकन, प्रैक्टिकल, अंक प्रमाण पत्र, विकास शुल्क, परीक्षा शुल्क, छात्र कोष शुल्क आदि के नाम पर अवैध राशि वसूली का आरोप लगाकर छात्रों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. विरोध-प्रदर्शन में कई अभिभावक भी शामिल थे.
अभिभावकों के आरोप :अभिभावक प्रफुल्ल कुमार, मुन्ना अंसारी, उज्ज्वल दुबे, मनोज मिश्रा, प्रकाश ठाकुर, मोहन मिश्रा, उमेश मंडल, हूरो मंडल, रंतु रविदास, मुन्ना मंडल, साहेब वर्मा, विजय पांडेय, पंचानंद राय, अंबिका सिंह, गुलाबी मंडल, गांधी मंडल, मधुसूदन सिंह, मुबारक अंसारी आदि ने बताया कि विद्यालय में हर कार्य के लिए पैसा वसूला जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि प्रैक्टिकल में पैसा नहीं देने पर अंक नहीं मिलने से विद्यालय के एक दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा में असफल होना पड़ा है.
छात्रों ने कहा : छात्र अजय कुमार मंडल, संदीप सिंह, धीरज पांडेय, बम विश्वकर्मा, पंचानंद शर्मा, चंदन गुप्ता, राजू साव ने बताया कि प्रैक्टिकल के बाद विद्यालय के प्राचार्य ने अंक देने के एवज में पांच पांच सौ रुपया मांगा गया था. पैसा नहीं देने पर कम अंक दिया गया, जिससे हमलोगों को परीक्षा में असफल होना पड़ा. इधर सफल छात्र रियाज अंसारी, पिंटू वर्णवाल, संजीत सिंह, राजा कुमार, राजीव मिश्रा, अजय सिंह, सिंटू वर्णवाल, रजाहुल अंसारी, रूपेश पंडित, दीपू यादव, काजल कुमारी, अजरूद्दीन अंसारी, विकास कुमार मंडल आदि ने बताया कि ज्यादा अंक देने के नाम पर प्राचार्य द्वारा चार सौ से लेकर पांच सौ रुपया लिया गया.
इधर विद्यालय के नवमी कक्षा के छात्र भुवनेश्वर दास, विकास मंडल, संतोष पंडित, नितेश पंडित, राजा कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि ने बताया कि आठवीं पास करने के बाद नवमी कक्षा में नामांकन के लिए 310 रुपया लिया गया. नवमीं पास कर चुके छात्र बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, राहुल कुमार पंडित, सुजीत कुमार वर्णवाल, योगेंद्र पंडित आदि ने बताया कि 10वीं कक्षा में नामांकन के लिए 250 रुपया मांगा जा रहा है.