Advertisement
सरिया में विवाहिता की गला रेतकर हत्या
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के रेहाटांड जंगल में बुधवार की देर रात एक नव विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. गला रेतकर हत्या की गयी है. मृतका के चाचा अर्जुन यादव ने सरिया थाना में दिये आवेदन में कहा है कि एक वर्ष पूर्व भतीजी मंजू(19)की […]
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के रेहाटांड जंगल में बुधवार की देर रात एक नव विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. गला रेतकर हत्या की गयी है.
मृतका के चाचा अर्जुन यादव ने सरिया थाना में दिये आवेदन में कहा है कि एक वर्ष पूर्व भतीजी मंजू(19)की शादी हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना महुआटांड़ निवासी बुलाकी यादव के पुत्र विकास यादव के साथ की गयी थी़ कुछ ही दिन बाद से ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते हुए मायके दुरगी गांव पहुंचा दिया़ इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसमें लड़की को ससुराल ले जाने की बात हुई. इधर, बुधवार सुबह नौ बजे मंजू के मोबाइल नंबर उसके पति विकास यादव ने फोन किया.
वह उससे मिलने की बात कहकर घर से निकली. दोपहर एक बजे तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की. देर रात उसका शव पिपरापहरी नाला रेहाटांड के जंगल में मिला़ और शव के बगल उसका मोबाइल भी पडा था़ धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या की गयी थी.
सूचना पर सरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतका के चाचा अर्जुन यादव के आवेदन पर पति विकास यादव के अलावा ससुराल पक्ष के किशुन यादव, बुलाकी यादव, दुखन यादव, बुधनी देवी, सोहवा देवी, मंजू देवी, मुकेश यादव समेत दस लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.इंस्पेक्टर कपिल पोद्दार ने कहा कि यह मामला संदेहास्पद है़ सरिया पुलिस मृतका के ससुराल पहुंची, पर सभी फरार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement