Advertisement
विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज
गिरिडीह : झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति सह विधायक निर्भय शहाबादी ने मंगलवार को परिसदन भवन में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक से अनुपस्थित रहने पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से शो कॉज किया गया है. उन्होंने कहा कि समिति मुख्य सचिव से निवेदन करेगी कि विशेष प्रमंडल के […]
गिरिडीह : झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति सह विधायक निर्भय शहाबादी ने मंगलवार को परिसदन भवन में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक से अनुपस्थित रहने पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से शो कॉज किया गया है.
उन्होंने कहा कि समिति मुख्य सचिव से निवेदन करेगी कि विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को विधानसभा के कक्ष में बुलाकर स्थिति को स्पष्ट करने का निर्देश दिया जाये. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के कार्यकलापों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि राशि रहने के बाद भी कई विद्यालयों में शौचालय लंबित है. जमुआ कस्तूरबा विद्यालय निर्माण की गति भी संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधिकारियों को फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि समिति सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए सूचित करेगी और शिक्षा के क्षेत्र में बाधक बन रहे लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी करेगी. सभापति ने कहा कि सरकारी विभाग की कार्य संस्कृति में बदलाव तो हुआ है, लेकिन लापरवाह पदाधिकारियों पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है. ऐसे पदाधिकारी विकास के मार्ग में बाधक बने हुए हैं.
बैठक के बाद समिति ने सदर प्रखंड में भवन प्रमंडल द्वारा निर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया और परिसर में मौजूद मिट्टी व टूटे हुए सामान को अविलंब हटाने का भी निर्देश दिया. इसके बाद कमेटी देवघर की ओर प्रस्थान कर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement