Advertisement
अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग का
जमुआ : जगरनाथडीह (मिर्जागंज) स्थित नानी घर से कथित अपहृत गोड्डा जिले की किशोरी को पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ खेदुआडीह मोड़(जमुआ) से बरामद कर लिया है. इसके बाद पता चला कि मामला अपहरण का नहीं प्रेम प्रसंग का है . पुलिस के अनुसार गोड्डा निवासी किशोरी नानी घर मिर्जागंज आयी थी. […]
जमुआ : जगरनाथडीह (मिर्जागंज) स्थित नानी घर से कथित अपहृत गोड्डा जिले की किशोरी को पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ खेदुआडीह मोड़(जमुआ) से बरामद कर लिया है. इसके बाद पता चला कि मामला अपहरण का नहीं प्रेम प्रसंग का है . पुलिस के अनुसार गोड्डा निवासी किशोरी नानी घर मिर्जागंज आयी थी. यहां से अपने प्रेमी आनंद शर्मा (जगरनाथडीह) के साथ बीते 27 नवंबर को शादी की मंशा से 12 बजे रात भाग गयी थी. इधर किशोरी की मां ने जमुआ थाना में आनंद कुमार शर्मा, निरजंन साव व राजेश पासवान के विरुद्ध अपहरण का मामला (कांड संख्या 328 /15) दर्ज कराया था.
जमुआ पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी अभियान तेज किया. मंगलवार की सुबह को थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद, एएसआइ पी खाखा, उमेश चौधरी ने खेदूवाडीह मोड़ से किशोरी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया. दोनों को जमुआ थाना लाया. जहां से लड़की को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल व युवक को गिरिडीह जेल भेज दिया. इधर किशोरी ने कहा कि वह अपने प्रेमी आनंद शर्मा के साथ शादी करने के लिए नानी के घर से भागी थी. दोनों पैदल चतरो मोड़ गये. वहां से जसीडीह चले गये और फिर ट्रेन से आसनसोल से दुगार्पुर गये.
28 नवंबर की रात में छत्तीसगढ़ के रायपुर जाकर एक होटल में रुके. परिजनों और पुलिस के दबाव के कारण दोनों ने घर लौटने का निर्णय लिया. इधर थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया है. जबकि युवक को जेल भेज दिया गया है. किशोरी गोड्डा जिला गुलजारबाग थाना क्षेत्र की रहनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement