जिप व पंचायत समिति के लिए 25 नामांकनचित्र परिचय : 2 – जिप सदस्य के उम्मीदवार रूपा देवी (बेंगाबाद), 3 – जिप सदस्य के उम्मीदवार कविता देवी(तिसरी), 4 – जिप सदस्य के उम्मीदवार देवेंद्र गुप्ता (तिसरी)गिरिडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. गावां, तिसरी, देवरी व बेंगाबाद प्रखंड से जिला परिषद के लिए 12 व पंचायत समिति पद के लिए बेंगाबाद प्रखंड से 13 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नमिता कुमारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में परचा दाखिल किया. जिला परिषद पद के लिए गावां से कामेश्वर प्रसाद यादव, तिसरी से देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैजू मरांडी, बिंदु देवी, कविता देवी व रूखशाना खातून, देवरी प्रखंड से लेयाकत अंसारी, कलावती देवी व मालती देवी, बेंगाबाद प्रखंड से नजमा बानो, रूखशाना खातून व रूपा देवी ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार दास के समक्ष दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सात व नौ नवंबर को स्क्रूटनी, 10 से 12 नवंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. जबकि सेंबुल का वितरण 14 नवंबर को किया जायेगा. इधर बेंगाबाद प्रखंड से पंचायत समिति पद के लिए बिशनीतरी से नुनूलाल मुर्मू, सिकदारडीह से बच्ची देवी, तिलैया से शालिनी किस्कू, फिटकोरिया से नसीमा खातून, छोटकी खरगडीहा से फुलवंती देवी व सजीवा बीबी, गोलगो से राजेश कुमार दास, बेंगाबाद से श्यामसुंदर सिंह, फिटकोरिया से सुल्ताना प्रवीण, झलकडीहा से रोशनी टुडू, मानजोरी से चुरामणि देवी, ताराजोरी से पानमुणि टुडू व महुआर से विजय कुमार यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नमिता कुमारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया है.
BREAKING NEWS
??? ? ?????? ????? ?? ??? 25 ???????
जिप व पंचायत समिति के लिए 25 नामांकनचित्र परिचय : 2 – जिप सदस्य के उम्मीदवार रूपा देवी (बेंगाबाद), 3 – जिप सदस्य के उम्मीदवार कविता देवी(तिसरी), 4 – जिप सदस्य के उम्मीदवार देवेंद्र गुप्ता (तिसरी)गिरिडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement