धनवार. नौ निवर्तमान मुखिया नहीं लड़ सकेंगे चुनाव -पंचायतों के लिए मुखिया निर्वाचन आरक्षण में हुई फेरबदल से बदली स्थितिराजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पंचायतों के लिए मुखिया निर्वाचन आरक्षण में हुई फेरबदल के कारण इस बार 39 में से 9 निर्वतान मुखिया, मुखिया प्रत्याशी नहीं बन पायेंगे. हालांकि इनमें भी कुछ को महिला आरक्षण के तहत पत्नी या परिवार की महिला को चुनाव लड़ाने का अवसर मिला है, लेकिन कुछ पंचायतों में जातिय आरक्षण बदल जाने से निवर्तमान मुखिया का परिवार भी चुनाव लड़ने से वंचित रहेगा. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 39 में से 20 पंचायत का मुखिया पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. उ. डोरंडा, अरखांगो, जेरूवाडीह व बोदगो सहित 10 पंचायत अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित है. पंचायत चुनाव 2010 में इन पंचायतों से क्रमश: मनोज राम, कपिंद्र यादव, उमेश कुमार यादव व मो नेजाम मुखिया निर्वाचित हुए थे. इसी प्रकार बांधी व केंदुआ सहित तीन पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. गत चुनाव में यहां से क्रमश: कृष्णदेव रजक तथा विकास सिंह मुखिया चुने गये थे. पड़रिया तथा परसन पंचायत जहां से क्रमश: सुरेश यादव तथा खुबलाल महतो मुखिया बने थे, इस चुनाव में उक्त दोनों सहित सात पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. गत पंचायत चुनाव में उत्तरी धनवार पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था और रेशमी देवी मुखिया निर्वाचित हुई थीं, लेकिन इस बार यह पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है. आरक्षण में फेरबदल के कारण इन नौ पंचायतों का पुराना चुनावी समीकरण ध्वस्त हो गया है. निवर्तमान मुखियागण जहां परिजन अथवा समर्थक को मैदान में उतार पंचायत की सत्ता पर पकड़ बनाये रखने की युक्ति तालाश रहे हैं, वहीं कुछ नये लोग इसे सुनहरा अवसर बनाने की जद्दोजहद में जुटे नजर आ रहे हैं. धनवार प्रखंड का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होना है. यहां पांच नवंबर से नामांकन तथा पांच दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है.
BREAKING NEWS
?????. ?? ????????? ?????? ???? ??? ?????? ?????
धनवार. नौ निवर्तमान मुखिया नहीं लड़ सकेंगे चुनाव -पंचायतों के लिए मुखिया निर्वाचन आरक्षण में हुई फेरबदल से बदली स्थितिराजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पंचायतों के लिए मुखिया निर्वाचन आरक्षण में हुई फेरबदल के कारण इस बार 39 में से 9 निर्वतान मुखिया, मुखिया प्रत्याशी नहीं बन पायेंगे. हालांकि इनमें भी कुछ को महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement