78 अभ्यर्थी पहुंचे, चाक-चौबंद थी व्यवस्थाशिक्षक नियुक्ति : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में हुई चौथी काउंसलिंगकक्षा एक से पांच के लिए 67 व छह से आठ के लिए 11 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा 204 सीटें रह गयी रिक्तचित्र परिचय : 1 – अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच करते अधिकारी गिरिडीह. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर चौथी काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कुल 78 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुए. कक्षा एक से पांच के लिए 67 व कक्षा छह से आठ के लिए 11 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया. कई अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने पर कक्षा एक से पांच के लिए118 व कक्षा छह से आठ के लिए 86 सीटें अब भी रिक्त रह गयी. डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में चौथी काउंसलिंग का आयोजन किया गया. काउंसलिंग प्रक्रिया में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के अलावा डुमरी के बीइइओ कामेश्वर महतो व पीरटांड़ के बीइइओ भूपेंद्रनाथ चौधरी के साथ कई विभागीय कर्मी व शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया था. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. स्वयं डीएसइ महमूद आलम केंद्र में जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा लेते देखे गये.
78 ???????? ??????, ???-????? ?? ????????
78 अभ्यर्थी पहुंचे, चाक-चौबंद थी व्यवस्थाशिक्षक नियुक्ति : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में हुई चौथी काउंसलिंगकक्षा एक से पांच के लिए 67 व छह से आठ के लिए 11 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा 204 सीटें रह गयी रिक्तचित्र परिचय : 1 – अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच करते अधिकारी गिरिडीह. सर जेसी बोस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement