निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा का लाेहा मनवायाइसरी बाजार. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर शनिवार को डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल में प्रखंड स्तरीय ‘ हमारा झारखंड कैसा हो’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड स्थित सभी उत्क्रमति मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन बालक व बालिका वर्ग में विभाजित कर किया गया. कक्षा छह से आठ तक के बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय राम नगर की छात्रा बेबी कुमारी प्रथम, उमवि लक्ष्मणटुंडा की पूनम कुमारी द्वितीय व उमवि तेलखारा की रेखा कुमारी तृतीय स्थान पर रही, वहीं बालक वर्ग में उमवि चेगड़ो के मुकेश कुमार पंडित पहले, उमवि लक्ष्मणटुंडा के मुकेश साव दूसरे व व उमवि नगरी के रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे. कक्षा नौ से बारह तक के बालिका वर्ग में केबी हाई स्कूल डुमरी की मधु कुमारी प्रथम, उउवि जरुवाडीह की सावित्री कुमारी द्वितीय व उउवि नगरी की खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही, वहीं बालक वर्ग में उउवि असुरबंध के उज्जवल कुमार ने प्रथम, उउवि नगरी के आनंद राज ने द्वितीय व उउवि जरुवाडीह के विजय कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. सफल प्रतिभगियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर बीपीओ गणेश मुखर्जी, सीआरपी केदारनाथ पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, जीवलाल महतो, तुलसी महतो, फखरुद्दीन अली अहमद, शंकर तिवारी, शिक्षक देवकी विश्वकर्मा, रंजीता कुमारी, रजनीकांत आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
????? ??????????? ??? ?????? ?? ??????? ?? ????? ??????
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा का लाेहा मनवायाइसरी बाजार. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर शनिवार को डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल में प्रखंड स्तरीय ‘ हमारा झारखंड कैसा हो’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड स्थित सभी उत्क्रमति मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के छात्र व छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement