-सड़क हादसे में प्रस्तावक की मौत, वार्ड पार्षद प्रत्याशी घायल वार्ड सदस्य पद का नामांकन करने के बाद लौट रहे थे घरजमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा में हुआ हादसाचित्र परिचय: 90 विलाप करते परिजनजमुआ. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा में गुरुवार की देर रात (लगभग 12 बजे) सड़क दुर्घटना में वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन कराकर लौट रहे प्रत्याशी के प्रस्ताव की मौत हो गयी. वहीं प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक जेरुवाडीह गांव निवासी बुधन पासी का पुत्र रवि कुमार पासी (30 वर्षीय) है. वहीं घायल प्रत्याशी उसी गांव के बंधन पासी का पुत्र हीरालाल चौधरी (33 वर्ष) है. घायल का प्राथमिक उपचार जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करने के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल हीरालाल चौधरी के पिता बंधन पासी ने बताया की गुरुवार को हीरालाल वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन करने जमुआ गया था. हीरालाल का प्रस्तावक रवि था. नामांकन में काफी देर होने से देर रात दोनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. चरघरा के पास बाइक दीवार से जा टकरायी. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी मो. समिद, रवींद्र वर्मा, धनुखी महतो आदि ने जमुआ बीडीओ से बात की. बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने मृतक के परिजन को तत्काल राहत के तौर पर 10 हजार रुपये दिये और इंदिरा आवास व विधवा पेंशन आदि देने की घोषणा की. वहीं जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
-???? ????? ??? ????????? ?? ???, ????? ?????? ????????? ????
-सड़क हादसे में प्रस्तावक की मौत, वार्ड पार्षद प्रत्याशी घायल वार्ड सदस्य पद का नामांकन करने के बाद लौट रहे थे घरजमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा में हुआ हादसाचित्र परिचय: 90 विलाप करते परिजनजमुआ. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा में गुरुवार की देर रात (लगभग 12 बजे) सड़क दुर्घटना में वार्ड सदस्य पद के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement