Advertisement
फांसी लगाकर युवक ने जान दी
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया गावां : गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर गांव में एक युवक ने बुधवार को फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार गांव के शंकर यादव (22 वर्ष) पिता किशोरी महतो ने बुधवार […]
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया
गावां : गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर गांव में एक युवक ने बुधवार को फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार गांव के शंकर यादव (22 वर्ष) पिता किशोरी महतो ने बुधवार को दोपहर 11 बजे अपने घर में फांसी लगा ली.
एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. घटना के समय वह घर में अकेला था. दोपहर 12 बजे जब उसके परिजन धान रोपकर खेत से लौटे तो घटना की जानकारी हुई.
घटना के बाद युवक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में थे. इसी दौरान सूचना पाकर गावां थाना के अनि प्रशांत कुमार एवं सअनि संदीप कुजूर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को श्मशान ले जाते समय घाघरा पुल के पास रोक कर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गये और लाश को सौंपने की मांग करने लगे. लगभग तीन घंटे तक पुलिस व ग्रामीणों में नोंक-झोंक होती रही.
अतंत: साढ़े चार बजे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस लाश को थाना ले आयी. अनि प्रशांत कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. उक्त मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव निवासी एक विवाहिता की मौत संदेहास्पद स्थिति में मुंबई में हो गयी़ मृतका अनिता देवी उर्फ बिंदिया के पिता बिल्टु सिंह (सरिया निवासी) ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह मोकामो गांव के महेंद्र सिंह के साथ चार साल पूर्व हुई थी़
दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था. छह माह पूर्व उसे ससुरालवालों ने कुएं में भी धकेल दिया था़ किसी तरह वह बच गयी.
इसके बाद लोगों को बुलाकर समझौता किया. समझौते के बाद वह पुन: ससुराल में रहने लगी़ तीन माह पूर्व वह अपने पति के साथ मुंबई चली गयी थी़ बीते मंगलवार को मुंबई पुलिस ने बिल्टु सिंह को दूरभाष पर उसकी पुत्री की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में होने की बात कही़ उन्होंने संदेह जताया है कि जला कर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है़ घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement