12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच नये प्रखंड बनाने का अनुमोदन

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय व प्रस्ताव पारित गिरिडीह : सोमवार को संपन्न जिला परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय व प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व संचालन सचिव सह उप विकास आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान जहां जिले के पांच नये प्रखंड बनाने का […]

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय प्रस्ताव पारित

गिरिडीह : सोमवार को संपन्न जिला परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी संचालन सचिव सह उप विकास आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान जहां जिले के पांच नये प्रखंड बनाने का अनुमोदन हुआ, वहीं कई अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रस्ताव पारित हुआ.

सर्वप्रथम बैठक में पंचायत समिति से अनुमोदित नये प्रखंड बनाने के मामले को हरी झंडी देते हुए सर्वसम्मति से जिला परिषद में अनुमोदन किया गया. इसके तहत गिरिडीह में कोवाड़, डुमरी में मंझिलाडीह, गांडेय में अहिल्यापुर, जमुआ में हीरोडीह नवडीहा को नया प्रखंड बनाने का अनुमोदन हुआ. इतना ही नहीं बैठक में पूर्व से अनुमोदित राजधनवार के नावागढ़ घोड़थंभा को प्रखंड बनाने संबंधी विहित प्रपत्र प्रक्रिया के तहत मांगी गयी.

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट : बैठक में बाल विकास परियोजना की चर्चा के दौरान गिरिडीह जमुआ प्रखंड में पूर्व से संचालित आंगनाड़ी केंद्रों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गयी. तय हुआ कि 20 अक्तूबर तक जजर्र केंद्रों का निरीक्षण कर दोनों प्रखंड से पांचपांच केंद्र की सूची जिला परिषद में जमा करें ताकि इसकी मरम्मत की जा सके.

तालाब जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित : इसके अलावा मत्स्य विभाग द्वारा सभी 13 प्रखंडों में 1.80 करोड़ की लागत से एकएक तालाब जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत यह भी बताया गया कि प्रखंड में ऐसे सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार होना है, जिसका रकवा एक हेक्टेयर वर्गक्षेत्र में हो और करीब 10 हेक्टेयर जमीन सिंचाई के लायक हो.

बैठक में लंगटा बाबा समाधि स्थल की घेराबंदी उक्त स्थल पर दुकान निर्माण का भी प्रस्ताव लिया गया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिप सदस्य राजेश यादव, अर्जुन बैठा, मनोज पांडेय, हीरालाल मुमरू, सनवर जहां, सरिता कंधवे, प्रमिला मेहरा, नीलम देवी, सुबोध राय, अर्जुन हेम्ब्रम, गोपी रविदास, भोला सिंह, मो इकबाल, बैजनाथ यादव, प्रमुख अंजु देवी, मीना देवी, राधा देवी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel