अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में लगा जनता दरबार, लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं
गिरिडीह/जमुआ/इसरी बाजार : सदर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भी जनता दरबार लगाया गया. सदर अनुमंडल में आयोजित जनता दरबार में एसडीओ जुल्फिकार अली, नोडल पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास, प्रधान लिपिक नरेशचंद्र राम आदि मौजूद थे. यहां एक भी मामले सूचीबद्ध नहीं हुए, जबकि सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में छह मामले सूचीबद्ध किये गये.
इनमें से जन्म प्रमाण पत्र के एक, जाति प्रमाण पत्र के एक व चापाकल के मरम्मत के चार मामले सूचीबद्ध हुए. सभी मामलों में आवेदनकर्ता को ससमय कार्यवाही का भरोसा दिया गया. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, लिपिक ऋषिकेश चौधरी व मो शकील भी मौजूद थे.
गावां प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में क्षेत्र के ग्रामीणों ने आवेदन में अपनी समस्याएं रखी. अंचल कार्यालय में जमीन का अतिक्रमण, जाति आवासीय से संबंधित कई मामले आये, वहीं ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायत भी की गयी.
कहा गया कि ऊंचे स्वर में डीजे आदि बजाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीओ रवींद्र कुमार पांडेय ने थाना प्रभारी को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास, आधार कार्ड आदि की समस्याओं पर आवेदन के साथ लोगों ने मौलिक रूप से अपनी समस्याएं रखी. पदाधिकारियों ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ जहीर आलम, बीइइओ छक्कूलाल मुमरू के अलावा कृषि पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बीडब्ल्यूओ समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
जमुआ में एक आवेदन सूचीबद्ध : जमुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में मात्र एक आवेदन अंचल कार्यालय से संबंधित सूचीबद्ध किये गये, जबकि प्रखंड कार्यालय में भी एक आवेदन प्राप्त हुआ. जनता दरबार की अध्यक्षता प्रमुख सोनी चौरसिया ने की.
इधर जमुआ उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू ने कहा कि जनता दरबार में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ग्रामीणों के आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई होते नहीं दिख रही है. जनता दरबार में जमुआ बीडीओ तेज कुमार हस्सा, सीओ आलोक बरण केशरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
जनता दरबार में छह मामले पंजीकृत : शनिवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन को पंजीकृत कर प्राप्ति रसीद दी.
अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में 6 आवेदन प्राप्त किये गये. एसडीओ श्री मंडल ने जनता दरबार मे आये लोगों की समस्या को सुनी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न जनता दरबार में जन्म प्रमाण पत्र का 2 आवेदन प्राप्त हुए.
साथ ही अंचल कार्यालय में सीओ दीप्ती प्रियंका कुजूर की अध्यक्षता में संपन्न जनता दरवार में जमीन में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ अलका रानी की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया. यहां विकलांग पेंशन संबंधी दो आवेदन प्राप्त हुआ.