Advertisement
मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली : गृह सचिव
गिरिडीह : मुख्यधारा से भटके हुए युवकों को सही राह पर लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ कर राज्य के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. यह अपील झारखंड के गृह सचिव एनएन पांडेय ने की. शनिवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री पांडेय ने कहा […]
गिरिडीह : मुख्यधारा से भटके हुए युवकों को सही राह पर लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ कर राज्य के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. यह अपील झारखंड के गृह सचिव एनएन पांडेय ने की.
शनिवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सरकार समर्पण करनेवाले नक्सलियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार कर रही है. बड़े उग्रवादियों के समर्पण पर मिलनेवाली राशि बढ़ायी जायेगी.
अफीम की खेती पर विशेष सतर्कता का निर्देश : गृह सचिव श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के कई जिलों में अफीम की खेती किये जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
माइका के अवैध उत्खनन पर लगेगी रोक
श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में माइका समेत अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगेगी. गिरिडीह जिले के तिसरी व गावां के इलाके में माइका के अवैध उत्खनन के सवाल पर उन्होंने मौके पर मौजूद गिरिडीह के डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा और डीआइजी उपेंद्र कुमार को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि माइका के अवैध उत्खनन पर तुरंत रोक लगायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement