Advertisement
10 बैलगाड़ी समेत गाड़ीवान गिरफ्तार
कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस व सीसीएल का छापेमारी अभियान गिरिडीह : अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार की सुबह ओपेन कास्ट के पीछे छापेमारी कर कोयला लदी 10 बैलगाड़ी को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने […]
कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस व सीसीएल का छापेमारी अभियान
गिरिडीह : अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार की सुबह ओपेन कास्ट के पीछे छापेमारी कर कोयला लदी 10 बैलगाड़ी को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा पुलिस ने कोयला लदी चार बाइकों को भी जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने सीसीएल सुरक्षा विभाग के साथ मिल कर ओपेन कास्ट के पीछे भूतनाथ और सतीघाट इलाके में छापेमारी कर अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग भी करायी. बताया जाता है कि ओपेन कास्ट इलाके के पीछे कोयला के अवैध खदानों के संचालन और माइंस तथा डंप यार्ड से कोयला की चोरी की सूचना पर शनिवार की सुबह डीएसपी शंभु कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामलाल राम व थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के साथ पुलिस के जवान ओपेन कास्ट इलाके में पहुंचे. पुलिस ने ओपेन कास्ट के पीछे छापेमारी कर कोयला लदी दस बैलगाड़ी को जब्त किया. इस क्रम में दस गाड़ीवानों को भी गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान एएसआइ युगल सिंह, एनके मिश्र भी मौजूद थे.
इन्हें किया गया गिरफ्तार: गिरफ्तार किये गये गाड़ीवान में डुमरी थाना इलाके के नावासार निवासी कुमर राय, नागाबाद निवासी बिरजू राय, सरफू अंसारी, मुरली राय, खुदीसार के रंजीत यादव, विकास यादव व विजय यादव, मुफस्सिल थाना इलाके के बदगुंदा के कारू महतो, जमुआ के राजेश यादव व नारायण यादव है.
30 खदानों की हुई डोजरिंग: छापेमारी के बाद शनिवार को ही पुलिस ने सीसीएल सुरक्षा विभाग के सहयोग से सतीघाट और भूतनाथ इलाके में डोजरिंग अभियान चलाया. इस क्रम मे तीस खदानों को भी भरने का काम किया गया. मौके पर ओपेन कास्ट के माइंस मैनेजर डीके चौधरी, सीसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर बीके तिवारी समेत मुफस्सिल थाना के कई पुलिस जवान मौजूद थे.
कोयला तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश: इधर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बेंगाबाद व ताराटांड़ के थाना प्रभारियों को भी कोयला तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. शनिवार की अहले सुबह से ही दोनों थाना प्रभारी सड़क पर गश्त करने लगे. इस क्रम में कुछ लोग बाइक पर कोयला लाद कर ले जा रहे थे. पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया. ताराटांड़ पुलिस ने कोयला लदी तीन बाइक को पकड़ा.
कोयला तस्करों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: डीएसपी
गिरिडीह : डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि कोयला की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जो लोग कोयला की तस्करी में रिसीवर की भूमिका निभाते हैं उन पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं यदि कोई फैक्टरी या कोक भट्ठा द्वारा अवैध कोयला लेने की सूचना मिलती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण ही पिछले दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने ओपेन कास्ट में फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. ऐसे लोगों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह सतीघाट व भूतनाथ इलाके में छापेमारी कर कोयला लदी 10 बैलगाड़ी को पकड़ा गया है. इस क्रम में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान कई कोयला के अवैध खदानों की डोजरिंग भी की गयी. उन्होंने कहा कि खंता के ठेकेदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement